BIG NEWS : TI हाकम सिंह आत्महत्या मामला,क्या ब्लैकमेलिंग से थे वे परेशान,या कोई थी कोई और वजह,पुलिस कर रही हर ऐंगल पर जाँच,पढ़े खबर

TI हाकम सिंह आत्महत्या मामला,क्या ब्लैकमेलिंग से थे वे परेशान,या कोई थी कोई और वजह,पुलिस कर रही हर ऐंगल पर जाँच,

BIG NEWS : TI हाकम सिंह आत्महत्या मामला,क्या ब्लैकमेलिंग से थे वे परेशान,या कोई थी कोई और वजह,पुलिस कर रही हर ऐंगल पर जाँच,पढ़े खबर

भोपाल /  टीआई हाकम सिंह पवार सुसाइड केस में ब्लैकमेलिंग के एंगल पर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है,पुलिस को ब्लेकमेलिंग की जानकारी मिली है,इसी मामले को लेकर टीआई पवार इंदौर गए थे, लेकिन, मामला उलझता देख टीआई ने खौफनाक कदम उठा लिया, पवार ने इंदौर में महिला एएसआई को गोली मारने के बाद खुदखुशी कर ली थी हाकम सिंह पवार भोपाल के सबसे वीआईपी श्यामलाल थाने में पदस्थ थे,.

थाना स्टाफ का कहना है कि हाकम सिंह पवार हंसमुख स्वभाव के थे और वे इस तरीके का कदम कभी नहीं उठा सकते, भोपाल पुलिस के अधिकारियों के अनुसार टीआई की गोली से घायल महिला एसआई ने कुछ दिनों पहले हाकम सिंह की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी, उन्होंने गाड़ी खरीदने के बाद लेन-देन पर हुए विवाद का जिक्र किया था, पुलिस ने इस मामले में हाकम सिंह पवार को समझाइश भी दी थी, इसी विवादित मामले को सुलझाने के लिए वह इंदौर गए थे, वहां उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी के साथ बातचीत की, लेकिन मामला सुलझने की बजाए और बढ़ गया.,गुस्साए पवार ने पहले महिला पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली, उनकी मौके पर ही मौत हो गई, महिला इस घटनाक्रम में बाल-बाल बच गई.


पुलिस कह रही ये बात
पुलिस का कहना है कि इस मामले की ब्लैक मेलिंग के एंगल पर भी जांच हो रही है, पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा कि भोपाल में घायल महिला एएसआई की शिकायत की जांच डीसीपी रियाज इकबाल कर रहे हैं, शिकायत के बाद टीआई पवार से भी इस मामले में बातचीत की गई थी, गाड़ी के संबंध में राशि के लेन-देन पर विवाद की बात सामने आई थी, इंदौर पुलिस मामले की जांच कर रही है, भोपाल पुलिस के अधिकारी भी इंदौर पुलिस के संपर्क में हैं,हर पहलू की जानकारी ली जा रही है,