BIG NEWS : व्यापारी के गोदाम से लहसुन चोरी, तो पिपलियामंडी थाने में शिकायत दर्ज, फिर हरकत में आई पुलिस, और लिया बड़ा एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

व्यापारी के गोदाम से लहसुन चोरी

BIG NEWS : व्यापारी के गोदाम से लहसुन चोरी, तो पिपलियामंडी थाने में शिकायत दर्ज, फिर हरकत में आई पुलिस, और लिया बड़ा एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। कृषि उपज मंडी पिपलियामंडी में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। फरियादी अंकुर पिता अशोक कुमार गोयल (38) निवासी जैन मंदिर गली पिपलियामंडी ने चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंडी में लहसुन व्यापार करता है तथा उसके दो गोदाम क्रमांक 44 और 45 स्थित हैं। शुक्रवार सुबह गोदाम के सामने लहसुन के कट्टों का ढेर लगा हुआ था। 

लगभग दोपहर 1:30 बजे जब उसने कट्टों की जांच की तो पाया कि लगभग 50 किलो लहसुन का एक कट्टा, जिसकी कीमत करीब 1500 रुपये है, गायब है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि विनोद पिता कवरलाल लोहार और संजय पिता विनोद कुमार जोशी जनता कॉलोनी पिपलियामंडी निवासी दोनों ने 5 दिसंबर की रात यह कट्टा चोरी किया है। इनमे से एक आरोपी संजय जोशी व्यापारी के यहां मुनीम ही है। 

फरियादी ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी गोदाम से कट्टों की चोरी हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट उसने नहीं करवाई थी। काम में व्यस्त होने के कारण रिपोर्ट एक दिन देरी से दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।