NEWS: ग्राम पंचायत मुंदेडी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, नवनिर्वाचित सरपंच ने ली शपथ, फिर मंच से की ये बड़ी घोषणाएं, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

ग्राम पंचायत मुंदेडी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, नवनिर्वाचित सरपंच ने ली शपथ, फिर मंच से की ये बड़ी घोषणाएं, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

NEWS: ग्राम पंचायत मुंदेडी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, नवनिर्वाचित सरपंच ने ली शपथ, फिर मंच से की ये बड़ी घोषणाएं, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिले की ग्राम पंचायत मुंदेडी में नवनिर्वाचित सरपंच कुंवर निकलेश रंजीत सिंह शाक्तवत ने सरपंच पद की शपथ ली, और ग्रहण किया। इस दौरान मंच पर बैठे अतिथियों का पुष्पमाला से उनका स्वागत किया। साथ ही गांव के 15 पंच-उप सरपंचों ने पाटीदार के साथ नवनिर्वाचित सरपंच कुंवर निकलेश शक्तावत ने शपथ लेकर के पद ग्रहण किया। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान मंच से सरपंच पति रंजीत सिंह शक्तावत ने घोषणा की है कि, ग्राम पंचायत मुंदेडी के गांव का 5 साल तक नल बिल माफ, आकस्मिक निधन पर 11 हजार, गांव की किसी भी बहन बेटी की शादी होने पर सिलाई मशीन भेंट, 150 रुपये वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य घोषणाएं उन्हें द्वारा की गई। 

इस अवसर पर मल्हारगढ भाजपा पूर्व अध्यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेश रूपरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल सिंह शाक्तवत, मल्हारगढ जनपद अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, प्रवीणा गुप्ता (काकी), नारायणगढ मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जाट, भारत सिंह सोनगरा, रिंकू गौतम (वकील), राधेश्याम चौहान, भोपाल सिंह, क्रष्णपाल सिंह शाक्तवत, रामेश्वर गहलोत, रघुवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह शाक्तवत, नारायण सिंह शाक्तवत, गणपत सिंह शाक्तवत, जूज़र सिंह शाक्तवत, भवर सिंह शाक्तवत, सहित गांव के कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद टेलर्स ने किया।