BIG NEWS : नीमच व्यापारी संघ चुनाव कार्यक्रम जारी,केवल अध्यक्ष का होगा चुनाव,और इस दिन होने नामांकन,तो नाम वापसी की तारीख भी आई सामने,पढ़े वरुण खंडेलवाल की ये खबर
नीमच व्यापारी संघ चुनाव कार्यक्रम जारी,केवल अध्यक्ष का होगा चुनाव,और इस दिन होने नामांकन,तो नाम वापसी की तारीख भी आई सामने
नीमच / व्यापारी संघ के चुनाव सालो बाद अब होने जा रहे है आने वाली 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा पहले ही हो चुकी थी वही आज पूरा शेड्यूल भी चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है,

कृषि मंडी व्यापारी संघ के चुनाव 23 सालो बाद अब आखिरकार होने जा रहे है विगत कई वर्षो से अध्यक्ष पद पर अब तक राकेश भारद्वाज काबिज रहे है लेकिन चुनावो की घोषणा के बाद व्यापारियों में उत्साह सा देखने को मिल रहा है,देखने वाली बात ये होगी की अब कौन कौन दावेदार सामने आते है जोकि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे क्योकि बाकि 10 कार्यकारणी सदस्य चुने जायेगे जिनमे से ही बाद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित अन्य पदों पर नियुक्ति करेंगे,

चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रवीण मित्तल ने व्यापारी संघ के चुनाव को संपन्न करवाने हेतु आज पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है क्या कुछ खास है देखे यहाँ -

