BIG NEWS: नशामुक्ती अभियान, SP वर्मा के निर्देश, और यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, 8 दिनों में बनाएं इतने प्रकरण, अर्थदंड तो वसूला, न्यायालय के भी ये आदेश, पढ़े खबर
नशामुक्ती अभियान, SP वर्मा के निर्देश, और यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, 8 दिनों में बनाएं इतने प्रकरण, अर्थदंड तो वसूला, न्यायालय के भी ये आदेश, पढ़े खबर
नीमच। एएसपी सूरज कुमार वर्मा निर्देशन में नशामुक्ती अभियान के अंतर्गत नवम्बर महीने में दिनांक 1 से 8 नवम्बर तक यातायात थाना द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 10 प्रकरण बनाये गए, और मोटर व्हीकल पंचानामा बनाया जाकर प्रकरण बनाये गये। जिनको माननीय सी.जी.एम. न्यायालय में पेश किये गये।
माननीय न्यायालय द्वारा 6 वाहन चालक को 10-10 हजार रूपये अर्थदण्ड के मान से कुल 60 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गयाm तथा 4 प्रकरण आगामी दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। साथ ही नशामुक्ती अभियान के अतंर्गत निरंतर कार्यवाही जारी है।
इनके खिलाफ कार्यवाही-
शैलेन्द्र पिता महिपाल चौहान (32) लोडिंग टेम्पो क्रमांक एमपी.44.आर.0419, सुरज पिता रघुनाथ जाति चौरसिया (31) नि. बघाना ऑटो क्रमांक- एमपी.44.आर.0538, अरूल पिता रामाचंद्र (40) नि. मनासा कार क्रमांक एमपी.44.सीडी.3981, अश्विनि पिता रमेशकुमार सोन (32) नि. नीमच कार क्रमांक एमपी.09.सीवी.0292, कुणााल पिता कमल कुमार ब्राह्मण (31) नि. उदय विहार मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी.44.एमजी.1902, गणपत पिता प्रभुलाल राजपुत (37) नि. मुण्डला बाइक न. एमपी.44.एमव्हाय.1819, प्रकाश पिता हजारीलाल (45) नि. जीरन मोटर सायकल क्र. एमपी.44.एमयू.9497, नेपाल पिता जुझारसिंह राजपुत (35) नि. बघाना बाइक न. एमपी.44.एमयू.7975, बालमुकुंद पिता जसवंत रेगर (32) नि. सिटी बाइक न्यू और भेरूलाल पिता देवाजी नायक (35) नि. पावटी जीरन बाइक न. एमपी.44.एमएल.6482 के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
नोट:- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे एवं सम्पूर्ण वेध कागजात के साथ वाहन चलाये अन्यथा आपके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।