BIG NEWS : सड़क किनारे घायल पड़ा युवक, तो राहगीरों ने बुलाई एम्बुलेंस, फिर पहुंचाया मनासा अस्पताल, इलाज जारी, क्या रावतपुरा मार्ग पर हुई कोई घटना, या मामला कुछ और ही...! पढ़े खबर

सड़क किनारे घायल पड़ा युवक

BIG NEWS : सड़क किनारे घायल पड़ा युवक, तो राहगीरों ने बुलाई एम्बुलेंस, फिर पहुंचाया मनासा अस्पताल, इलाज जारी, क्या रावतपुरा मार्ग पर हुई कोई घटना, या मामला कुछ और ही...! पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा-कंजार्डा मार्ग पर रावतपुरा के पास सोमवार देर रात 10:30 बजे करीब राहगीरों को सड़क किनारे खाई में घायल अवस्था में एक युवक पड़ा दिखाई दिया। वही पास ही उसकी बाइक पड़ी हुई मिली। राहगीरों ने बताया कि, टर्न पर बाइक असंतुलित हो गई, जिस से उक्त युवक डिवाइडर के टकराकर खाई में जा गिरा। जिसकी जानकारी मनासा थाना डायल 112 और थाना 108 एम्बुलेंस को दी। 

देर रात मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस ड्राइवर विजय और ईएमटी दिलखुश वर्मा घायल युवक को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार कर भर्ती किया गया। युवक ने अपना नाम रमेश पिता भगवान भील निवासी डायली का रहने वाला बताया है। हालांकि घटना में युवक का एक पैर फेक्चर हो गया। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।