NEWS : मां शबरी भील समाज सेवा समिति का पुनर्गठन, मांगीलाल भील अध्यक्ष नियुक्त, तो इन्हें भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर
मां शबरी भील समाज सेवा समिति का पुनर्गठन

रिपोर्ट- संजय नागौरी
दड़ौली। मां शबरी भील समाज सेवा समिति का जिले में पुनर्गठन हो गया है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए मांगीलाल भील निवासी किरता को चुना गया है। सचिव पद की जिम्मेदारी मोहनलाल खाटकिया रूपाहेली को दी गई।
उक्त जानकारी देते हुए नवनियुक्त सचिव मोहन खाटकिया ने बताया कि, जिले में भील समाज के उत्थान, समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने, जनजागरण के उद्देश्य को लेकर समाज की यह कार्यकारिणी गठित की गई है।
यह समिति नानालाल भील धाकड़ खेड़ी ओर कारूलाल चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य के संरक्षण में कार्य करेगी। हेमराज खाटकिया रामनगर को जिला प्रभारी, शालिग्राम डायना को जिला महासचिव के साथ ही समाज के अन्य सक्रिय सदस्यों को भी इस बैठक में जिम्मेदार पदों पर पदाधिकारी बनाया गया।