NEWS : दलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार,60 लीटर कच्ची शराब तप्त, पढ़े खबर,

दलौदा पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार,

NEWS : दलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार,60 लीटर कच्ची शराब तप्त, पढ़े खबर,

मंदसौर, दलौदा प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह को मुखबिर सुचना मिली की दो व्यक्ति एक सफेद रंग कि पिकअप लोडिग वाहन नम्बर MP14GC2666 के केबिन मे क्लीनर तरफ दो निले रंग की प्लास्टीक की केन मे अवैध कच्ची हाथ भट्टी शराब भर कर महु नीमच हाईवे रोङ फतेहगढ से जावरा तरफ किसी बाहरी व्यक्ति को देने जा रहै है । यदि तत्काल नाका बंदी  की जावे तो  दोनो व्यक्तियो को पिकअप वाहन के केबिन मे रखी अवैध कच्ची हाथ भट्टी की केन सहित पकड़ने मे सफलता मिल सकती है,

देरी होने पर दोनो व्यक्ति वाहन व अवैध शराब लेकर निकलने मे सफल हो सकते है, जो मुखबीर सुचना पर तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड तहसील के सामने दलौदा पहुचे तो 20-25 मिनट बाद नाकाबंदी करने पर दलौदा से जावरा रोड तरफ जाने वाले रोड पर एक पीकप वाहन को रोका तो मुखबिर सूचना मुताबिक MP14GC2666  की सफेद रंग का पीकप वाहन होना पाया। जो पीकप मे ड्रायवर क्लिनर साथ केबिन मे क्लिनर बैठा था,

जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा जिनको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकडा ओर ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम मोईनुद्दीन पिता शफी मोहम्मद  उम्र 22 साल निवासी फतेहगढ का होना बताया व क्लिर साईड बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम जाहीद पिता शफी मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी फतेहगढ का होना बताया । आरोपी ने केनो में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब होना बताया जिनको चेक कर विधिवत जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया, आरोपियो के विरुद्ध थाना दलौदा में अपराध क्रमांक 97/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया,

 गिरफ्तार आरोपी –
1. मोईनुद्दीन पिता शफी मोहम्मद जाति मेवाती  उम्र 22 साल निवासी फतेहगढ थाना दलौदा जिला मंदसौर,
2. जाहीद पिता शफी मोहम्मद जाति मेवाती उम्र 26 साल निवासी फतेहगढ थाना दलौदा जिला मंदसौर ,
जप्तशुदा – 
(1) 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब किमती 6000/- रुपये ।
(2) अपराध मे संलिप्त पीकप वाहन क्रमांक MP 14 GC 2666 किमती- 05 लाख रुपये,

सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि प्रमोद सिंह तोमर , प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह हाडा , प्रआर 67 उमंग शर्मा,  प्रआर 179 नवनीत उपाध्याय, प्रआर 295 राकेश शर्मा , आर 735 श्रवण परमार, आर 385 अनिल आर्य,  सैनिक 1011 चंद्रपाल सिंह   का सराहनीय योगदान रहा,