BIG NEWS: नौजवान युवक बना नशे का सौदागर, बाइक पर एक से दुसरी जगह डिलेवरी, रास्ते में मिली मनासा पुलिस, लाखों का काला सोना बरामद, रायसिंगपुरा गांव का आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नौजवान युवक बना नशे का सौदागर, बाइक पर एक से दुसरी जगह डिलेवरी, रास्ते में मिली मनासा पुलिस, लाखों का काला सोना बरामद, रायसिंगपुरा गांव का आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नौजवान युवक बना नशे का सौदागर, बाइक पर एक से दुसरी जगह डिलेवरी, रास्ते में मिली मनासा पुलिस, लाखों का काला सोना बरामद, रायसिंगपुरा गांव का आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व नशे की रोकथान हेतु चलाये जा रहै विशेष अभियान के अंतर्गत एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एएसपी सुंदरसिंह कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व में टीम द्वारा अवेध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार रविवार को मनासा थाने पर पदस्थ सउनि. रमेश मोरी को उनके मुखबिर ने सूचना दी कि, डिकेन भैरूबावजी के पास बावडा रोड़ से एक व्यक्ति बाइक पर अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमएस.4184 के चालक आरोपी गोपाल पिता नारायण बंजारा (30) निवासी रायसिंगपुरा थाना नीमच सिटी के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अब पुलिस आरोपी से अफीम के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपीं को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा।

सराहनीय कार्य- 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व टीम सउनि. रमेशचंद्र मोरी, प्रआर नरेन्द्र नागदा, आरक्षक लोकेश चोधरी, पंकज भलवारा, अनिल धाकड और सेनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।