NEWS:नीमच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक, CMHO और ड्रग इंस्पेक्टर के निर्देशों पर हुई ये चर्चा,पढ़े खबर

नीमच। दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को नीमच जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा रोटरी हॉल, नीमच में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य CMHO एवं ड्रग इंस्पेक्टर शोभित तिवारी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर चर्चा करना और उनके उचित पालन को सुनिश्चित करना था।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय किलेवाला और सचिव राकेश पटवा ने उपस्थित सभी केमिस्ट साथियों को इन निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और नियमों के पालन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर, सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए, नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
नीमच मुख्यालय की बैठक के अतिरिक्त, एसोसिएशन ने निर्देशों की जानकारी को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए सिंगोली, मोरवन, जावद और मनासा सहित हर तहसील स्तर पर भी बैठकें आयोजित की। इन बैठकों में भी केमिस्ट साथियों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
एसोसिएशन का यह प्रयास जिले में दवा वितरण प्रणाली को और अधिक व्यवस्थित और नियमानुसार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।