NEWS : अल्हेड़ में विराजी आई माता,ज्योत से निकली केसर,आँखों ओर असाध्य रोग होते जहा दूर,भादवी बीज पर लगता भक्तो का तांता,इस वर्ष विशेष भजन संध्या,पढ़े ये खबर

अल्हेड़ में विराजी आई माता,ज्योत से निकली केसर,

NEWS : अल्हेड़ में विराजी आई माता,ज्योत से निकली केसर,आँखों ओर असाध्य रोग होते जहा दूर,भादवी बीज पर लगता भक्तो का तांता,इस वर्ष विशेष भजन संध्या,पढ़े ये खबर

रिपोर्टर- मनीष जोलान्या,,,,,,
मनासा। भादवी बीज के उपलक्ष में बीती शाम अल्हेड के आईजी माता मंदिर पर देर शाम से देर रात तक दर्शन करने भारी भीड़ उमड़ी। हजारो साल पुराना आईजी माता का सब से प्राचीन ओर एकमात्र मन्दिर है जो देशभर में विख्यात है, यहां पर सालो से अखंड दीपक की ज्योत जल रही है जहाँ दीपक की लो से काजल नहीं बल्कि केसर गिरता है ,वही ये भी मान्यता है कि यहां आंखों और लकवे की बीमारी में पीड़ितों को राहत मिलती है,ओर हर साल भादवी बीज पर यहां कई बड़े बड़े आयोजन होते है जिसे देखने दूर दूर से लोग आते है ,

वही बीती शाम आईजी माता मंदिर पर भको की भारी भीड़ दर्शन करने उमड़ी । दर्शन के बाद लगा खाटू श्याम भजन संध्या का लोगो ने देर रात तक भव्य भजनों का आंदन लिया जो देर रात चला सावन नागदा और कनिका ग्रोवर ने देर रात तक बाबा खाटू श्याम की भजनों की भव्य प्रस्तुतिया दी ।बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया जिनके दर्शन करने लोग बड़ी संख्या में उमड़े,