BIG NEWS : मेलखेड़ा का मुकेश,देवास में लगता था फेरी,पर पुलिस को हुआ शक,ओर डाला हवालात में,संदिग्ध हालत में हुई मौत,तो परिजनों का हंगामा,अब गांव में सड़क पर लाश,मांग दोषियों पर हो कार्यवाही,पढ़े ये खास खबर

मेलखेड़ा का मुकेश,देवास में लगता था फेरी,पर पुलिस को हुआ शक,

BIG NEWS : मेलखेड़ा का मुकेश,देवास में लगता था फेरी,पर पुलिस को हुआ शक,ओर डाला हवालात में,संदिग्ध हालत में हुई मौत,तो परिजनों का हंगामा,अब गांव में सड़क पर लाश,मांग दोषियों पर हो कार्यवाही,पढ़े ये खास खबर

मंदसौर / जिले के मेलखेड़ा निवासी युवक मुकेश की देवास में पुलिस हिरासत के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज जब म्रतक का शव गाँव पंहुचा तो परिजनों में खासा आक्रोश देखने को मिला,परिवारजनों के साथ ही ग्रामीणों ने मुकेश के शव को रोड पर ही रख कर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया,और देवास पुलिस कई गभीर आरोप लगते हुए,मुआवजे की मांग के साथ ही दोषी पुलिस वालो पर कार्रवाही की मन वे कर रहे है,

क्या है पूरा मामला,,,,,
देवास में एक फेरीवाले की रविवार को इंदौर में मौत हो गई। गुस्साए परिजन ने एएसपी ऑफिस में जमकर हंगामा किया और शिकायत की। मृतक के साथी घायल युवक ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने दो फेरीवालों को गिरफ्तार किया था जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

शरीर पर चोट के निशान,,,,
मंदसौर के मेलखेड़ा निवासी मृतक मुकेश भाट के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घायल ईश्वर ने बताया कि वे दोनों मसाला बेचने आए थे। पुलिस ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने जेल में खूब पिटाई की। पुलिसकर्मी मिलावटी मसाले बेचने का आरोप लगाते हुए मुकेश और ईश्वर को थाने में जमकर पीटा था। घायल ईश्वर ने भी अपनी चोट के निशान दिखाए हैं।

देवास एएसपी मनजीत सिंह चावला ने मीडिया को बताया कि उन्होंने घायल ईश्वर की बात सुनी है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं थाने में लगे CCTV के DVR को भी जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर से मृतक मुकेश भाट की शॉर्ट PM रिपोर्ट भी बुलवाई गई है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोनकच्छ के एसडीओपी पूरे मामले की जांच करेंगे,