BIG NEWS: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल को चढ़ाएं सात किलों वजनी शेषनाग, देखने वाले दंग, पिछले साल बेटी की ख्वाहिश भी पूरी, पढ़े ये खबर
बेटे की इच्छा पूरी करने पिता पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल को चढ़ाएं सात किलों वजनी शेषनाग, देखने वाले दंग, पिछले साल बेटी की ख्वाहिश भी पूरी, पढ़े ये खबर
उज्जैन। राजाधिराज बाबा महाकाल के दरबार में रविवार को दो अलग-अलग दान आए। एक में 7 किलो वजनी शेषनाग तो दूसरा दान 2 किलो का रजत मुकुट श्रद्धालुओं ने भेंट किया। मंदिर में दान का क्रम जारी है। आन्ध्र प्रदेश के भक्त ने 6 लाख 68 हजार के रजत-नगराज बाबा की सेवा में भेंट किये।
ईस्ट गोदावरी, राज मंडुरी, आंध्र-प्रदेश के भक्त श्रीनिवास नालंम ने बताया कि, पिछली बार बेटी महाद्वी (बाबा महाकाल के नाम से प्रेरित होकर बेटी का नाम "महाद्वी" रखा) के जन्म दिवस पर उन्होंने लगभग 3 किलो वजनी रजत के दो जलपात्र भगवान को अर्पित किए थे।
उसी समय बेटे ईश्वर विशाल ने आग्रह किया कि, मेरे नाम से भी आप कुछ अर्पित करें, तब निश्चय कर सोमवार को भगवान की सेवा में 7 किलो 341 ग्राम वजन के नागराज अर्पित किए। इस अवसर पर श्रीनिवास के परिवारजन, प्रेरक पुरोहित योगेश शर्मा गुरु, मन्दिर अधिकारी मूलचंद जूनवाल और प्रबंध समिति सदस्य पुजारी राम शर्मा गुरु आदि उपस्थित रहें।