BIG NEWS : बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक, ADM नेहा मीना ने ली अधिकारियो की क्लास,कही सीधी बात,हितग्राहियो को मिले लाभ,पढ़े ये खबर
, ADM नेहा मीना ने ली अधिकारियो की क्लास,
नीमच 25 अगस्त 2022, / जिला मुख्यालय नीमच पर 27 अगस्त को जिला स्तरीय रोजगार स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में अधिकाधिक युवाओं हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार रोजगार हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक निर्धारित लक्ष्य के अनुपात में अधिकाधिक हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर, उन्हें रोजगार मेले में लाभांवित करवाये। यह निर्देश अपर कलेक्टर नेहा मीना ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सांसद प्रतिनिधि श्री पवन दुबे, विधायक नीमच के प्रतिनिधि नीलेश पाटीदार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों को प्रस्तुत प्रकरणों की स्वीकृति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि बैंकों द्वारा 339 प्रकरणों में से लगभग 145 प्रकरण नाटवायबल बताते हुए निरस्त किए है। ऐसे प्रकरणों की महाप्रबंधक प्रकरणवार समीक्षा कर लें और संबंधित शाखा प्रबंधक से चर्चा कर उन प्रकरणों को पुन: बैंकों को प्रेषित कर, स्वीकृत करवायें।
जिला पंचायत सीईओ ने बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से कहा, कि वे प्रकरण निरस्त करने से पूर्व संबंधित जिला अधिकारी को अवगत कराये और उन्हें निरस्ती का कारण सूचित करें। यदि कोई हितग्राही बैंक शाखा में दस्तावेज प्रस्तुत करने नहीं पहुचता है, तो उस संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराये। यह विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी है, कि वे हितग्राही को बैंक शाखा लाकर प्रकरण में कार्यवाही पूर्ण करवायेंगे।
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना सहित खादी, ग्रामोद्योग, पशुपालन, अंत्यावसायी विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार योजनावार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन दुबे एवं विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।