WOW : आराध्या वेलफेयर सोसाइटी,दे रही ये बड़ा सन्देश,जन्मी बेटी तो माँ का सम्म्मान,ASP कनेश भी हुए शामिल,कही ये बड़ी बात,पढ़े खबर
आराध्या वेलफेयर सोसाइटी,दे रही ये बड़ा सन्देश,जन्मी बेटी तो माँ का सम्म्मान,ASP कनेश भी हुए शामिल,कही ये बड़ी बात
नीमच |आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए एएसपी एसएस कनेश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर संस्था के द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एडिशनल एसपी सुन्दर सिंह कनेश ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस अभिशाप को समाज से समाप्त करना है। बेटा और बेटियों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। दोनों कि समान रूप से परवरिश की जाए। तभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सार्थकता संभव हैं आराध्या वेलफेयर सोसाइटी एक अच्छा सराहनीय कार्य कर रही हैं इनका कार्य प्रशंसनीय हैं |
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि डीएसपी महोदया सुश्री वैशाली सिंह ने कहा कि बेटियां सौभाग्य से होती हैं इनका शिक्षण और सम्मान जरूरी हैं शासन के प्रयासों से समाज में एक ओर जहां महिला के प्रति समानता का भाव विकसित हुआ हैं तो दूसरी ओर महिलाओं ने भी विकास के उच्च प्रतिमानों को स्थापित किया हैं,
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हैं आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने बताया कि शासकीय जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर कन्याओं को जन्म देने वाली 11 माताओं को किशोर रोहिड़ा (रोहिड़ा परिवार) के सहयोग से मोतियों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया और उन्हें उपहार स्वरूप कंबल, बच्चों के कपड़े, दलिया, ड्राईफूड्स भेंट किये,
इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. संगीता भारती, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि गोयल (यादव), डॉ स्वप्निल वघवा, किशोर रोहिड़ा, पूर्व पार्षद मीना रोहिड़ा, अविनाश रोहिड़ा, आरव रोहिड़ा, शोभना रोहिड़ा, हर्षा रोहिड़ा समाजसेवी श्रीमती नीता तुगनावत, ज्योति जोशी, प्रियंका पर्खिया, रितु भंभानी, उर्मीला रावत, मोमू लालवानी, योगेश पर्खिया, विशाल व्यास, ओमप्रकाश भंवरासा सहित संस्था के कई सदस्य व आमजन उपस्थित थे |