BIG BREAKING : देश के पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल,मध्यप्रदेश सहित ये राज्य शामिल,चुनाव आयोग की प्रेसकॉन्फ्रेंस संपन्न,देखे खबर में कब कहा चुनाव,और कब होगी मतगणना,पढ़े ये ख़ास खबर

देश के पांच राज्यों में चुनावो की घोषणा,मध्यप्रदेश सहित ये राज्य शामिल

BIG BREAKING : देश के पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल,मध्यप्रदेश सहित ये राज्य शामिल,चुनाव आयोग की प्रेसकॉन्फ्रेंस संपन्न,देखे खबर में कब कहा चुनाव,और कब होगी मतगणना,पढ़े ये ख़ास खबर

देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों का एलान आज हो गया ,चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इन तारीखों ऐलान किया, जिसमे मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर चुनाव और गणना 3 दिसंबर को तो राजस्थान में  23 नवम्बर  यहाँ भी नतीजे 3 दिसंबर जबकि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर  3 दिसंबर को नतीजे, वही तेलंगाना में 30 नवम्बर और मिजोरम में 7 नवम्बर तारीख को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को ही यहाँ भी,

........

मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ। MP में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। एमपी में बीजेपी सत्तारूढ़ है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता पर काबिज है।