BIG NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, साध्वी ऋतंभरा का बड़ा बयान, बोली- एकता में ही ताकत, ये एक्सक्लूसिव वीडियों आया सामने, क्लिक करें और देखें
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार
डेस्क। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हिंसा थमी नहीं। सनातन धर्म के खिलाफ पड़ोसी देश में कथित साजिश के तहत मंदिरों ओर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में हाल की घटनाओं पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि, अतंरिम सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, इस बीच संतों महंतों में नाराजगी है। इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की ढाका में गिरफ्तार के बाद से लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा हो रही है।
इस बीच साध्वी ऋतंभरा का भी बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की निंदा की और कहा, "इस दुनिया में कौन है जो बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से दुखी नहीं होगा...? बहुत दुख होता है जब कोई अपना ही देश किसी का दुश्मन बन जाता है। देश की सरकार ने सीधी पहल की है कि, हमारे संबंध (बांग्लादेश के साथ) तभी अच्छे रह सकते हैं, जब हमारी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
धर्म, संप्रदाय या समुदाय को छोड़ दें, लेकिन मानवता नाम की भी कोई चीज होती है। हिन्दू समाज को अपनी सभी विभिन्न मान्यताओं को त्याग देना चाहिए और एक बनें। एकता में ही ताकत है, हम सब एक रहें, तभी भविष्य सुरक्षित रहेगा, वर्तमान भी सुरक्षित रहेगा।