EXIT POLL RESULTS 2022 LIVE UPDATE: एग्जिट पोल में UP में BJP !... तो पंजाब में AAP को पूर्ण बहुमत, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कितना है आंकड़ा, हर क्लिक में पढ़े सभी राज्यों का LIVE अपडेट

एग्जिट पोल में UP में BJP !... तो पंजाब में AAP को पूर्ण बहुमत, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कितना है आंकड़ा, हर क्लिक में पढ़े सभी राज्यों का LIVE अपडेट

EXIT POLL RESULTS 2022 LIVE UPDATE: एग्जिट पोल में UP में BJP !... तो पंजाब में AAP को पूर्ण बहुमत, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कितना है आंकड़ा, हर क्लिक में पढ़े सभी राज्यों का LIVE अपडेट

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कितना है बहुमत का आंकड़ा...?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं, और बहुमत का आंकड़ा 202 है, उत्तराखंड में विधानसभा की कुल सीटें 70 हैं, और बहुमत का आंकड़ा 36 है, इसी तरह पंजाब में विधानसभा की कुल सीटें 117 हैं, और बहुमत का आंकड़ा 59 है, गोवा में कुल विधानसभा सीटें 40 हैं, और बहुमत का आंकड़ा 21 है, वहीं मणिपुर में कुछ विधानसभा सीटों की संख्या 60 है, और बहुमत का आंकड़ा 31 है।

उत्तराखंड में भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार- तीरथ सिंह रावत-

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. भाजपा उत्तराखंड में अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उत्तराखंड के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्यों पर मुहर लगाया है.

एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में फिर एक बार योगी सरकार-

भाजपा गठबंधन: 252 से 277 सीटें

सपा गठबंधन: 119 से 134 सीटें

बसपा: 7 से 15 सीटें

कांग्रेस: 3 से 8 सीटें

अन्य: 2 से 6 सीटें

एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी-

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भाजपा 19 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. कांग्रेस को 14+ सीटें मिलने का अनुमान है. तृणमूल कांग्रेस को 02 और आम आदमी पार्टी को 01 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य 05 सीटें जीत सकते हैं. यानी गोवा में अपने दम पर कोई सरकार नहीं बना रहा.

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी बहुमत मिलने का अनुमान-

एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है. जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 27, आम आदमी पार्टी को 60, अकाली दल गठबंधन को 25, भाजपा गठबंधन को 04 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

वीटो के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में भाजपा की वापसी-

एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 37, कांग्रेस को 31, आम आदमी पार्टी को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ वीटो के एग्जिट पोल में भाजपा उत्तराखंड में बहुमत पा रही है.

एग्जिट पोल में यूपी और मणिपुर में भाजपा को पूर्ण बहुमत-

एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में-

भाजपा गठबंधन 240 सीटें

सपा गठबंधन 140 सीटें

बसपा 17 सीटें

कांग्रेस 4 सीटें

अन्य 2 सीटें

एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में-

भाजपा 27-31 सीटें

कांग्रेस 11-17 सीटें

एनपीपी 6-10 सीटें

अन्य 5-13 सीटें

उत्तर प्रदेश में MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भाजपा बनाएगी सरकार-

MATRIZE POLL के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में-

भाजपा गठबंधन को 262-277 सीटें

एग्जिट पोल के नतीजे अनुमान पर आधारित होते हैं, वास्तविक नतीजे 10 मार्च को आएंगे- 

आपको हम बता दें कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित होते हैं. चुनाव के विश्वसनीय आंकड़े सिर्फ भारतीय निर्वाचन आयोग ही जारी करता है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

सपा गठबंधन को 119-134 सीटें

बसपा को 7-15 सीटें

कांग्रेस को 3-8 सीटें

उत्तराखंड में C VOTER के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को भाजपा पर बढ़त

C VOTER के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में

भाजपा को 26-32 सीटें

कांग्रेस को 32-38 सीटें

आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें

अन्य को 3-7 सीटें

सर्वे में AAP को 70 सीटें, कांग्रेस सिर्फ 22 सीटों पर सिमटी

टाइम्स नाऊ के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 22 सीटें, आप को 70 सीटें, शिअद+ को 19 सीटें, भाजपा+ को 5 सीटें और अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है.

एक्सिस के एग्जिट पोल में भी पंजाब में कांग्रेस हार रही-

आजतक- एक्सिस के एग्जिट पोल में पंजाब में किस पार्टी को कितनी सीटें..? पंजाब में क्या AAP को मिल रही हैं सबसे ज्यादा सीटें..?

उत्तराखंड में Jan Ki Baat के एग्जिट पोल में BJP को कांग्रेस पर बढ़त- 

JAN KI BAAT के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 32-41 सीटें, कांग्रेस को 27-35 सीटें, आम आदमी पार्टी को 00-01 सीटें, अन्य को 00-04 सीटें मिलने का अनुमान है