BIG NEWS : पिपलियामंडी के झोलाछाप डॉक्टर सोनू की लापरवाही, ओर मासूम अजय की मौत,परिजनों मे आक्रोश,मचा अब बवाल,पुलिस भी आई एक्शन मे, होंगी जल्द कार्यवाही, पढ़े नरेन्द्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी झोलाछाप डॉक्टर सोनू की लापरवाही, ओर मासूम अजय की मौत,परिजनों मे आक्रोश,मचा अब बवाल,

BIG NEWS : पिपलियामंडी के झोलाछाप डॉक्टर सोनू की लापरवाही, ओर मासूम अजय की मौत,परिजनों मे आक्रोश,मचा अब बवाल,पुलिस भी आई एक्शन मे, होंगी जल्द कार्यवाही, पढ़े नरेन्द्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी। नगर में झोलाछाप डॉक्टर की गैरजिम्मेदारी ने एक किशोर की जान ले ली। सोमवार रात करीब 8 बजे 16 वर्षीय अजय प्रजापति पिता नारू प्रजापति निवासी अयोध्या बस्ती की तबीयत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर सोनू पिता राजेश निवासी पिपलियामंडी इलाज के लिए उसके घर पहुंचा। उसने घर पर ही बोतल चढ़ाई, जिसके बाद अजय की हालत और खराब हो गई। स्थिति गंभीर होते देख आरोपी डॉक्टर अजय को आनन-फानन में ब्रिज के पास स्थित एक निजी अस्पताल YDM लेकर पहुंचा, लेकिन चिकित्सक प्रदीप पाटीदार ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया।

घटना के तुरंत बाद आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन अजय को पिपलिया चौकी लेकर पहुँचे फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी लेकर पहुँचे जहाँ से डॉक्टर शलोनी धींग ने स्थिति को देखते हुए मंदसौर जिला अस्पताल शव को भेजा,

आज मंगलवार सुबह 10 बजे बाद पैनल से डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने जा रही है । पिपलियामंडी थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी डॉक्टर को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।