BREAKING NEWS- स्कूटी से निकला खेत की और,सुबह रेलवे ट्रेक पर मिला शव,मोके पर पहुंची पुलिस,मर्ग कायम कर, की जाँच शुरू,पढ़े खबर
स्कूटी से निकला खेत की और,सुबह मिला रेलवे ट्रेक पर शव,मोके पर पहुंची पुलिस,मर्ग कायम कर, की जाँच शुरू,पढ़े खबर
चित्तोरगढ़। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक अपने खेत में जाने के लिए स्कूटी लेकर निकला था। जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
एएसआई सुभाष ने बताया कि आज सुबह नरपत की खेड़ी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना मिली। जिस पर सदर थाना पुलिस मोके पर पहुंची तो देखा की शव क्षत-विक्षत हालत में बिखरा पड़ा हुआ था।
एवं पास में स्कूटी पड़ी थी, जिसके आधार पर युवक की पहचान करण सेन उम्र (22) के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी तो मोके पर उसके पिता पहुंचे। फिर शव को एक कपड़े में बांधकर हॉस्पिटल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के अंकल शांतिलाल सेन ने बताया कि करण सेन सुबह खेत जाने के लिए अपनी स्कूटी लेकर निकला था। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।उसने किसानों की मदद के लिए क्रांति बाजार के नाम से एक ऐप बना रखी थी। उस ऐप के जरिए किराने का सामान ऑर्डर किया जा सकता है। यह सुसाइड है या हादसा, इस बारे में जांच की जा रही है।