BIG NEWS : पहले भाजपा नेता विजय बाफना की चिट्ठी पर बवाल,अब जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का ये जवाब,भोपाल स्तर पर मचा रहा धमाल,क्या कुछ लेटर में, पढ़ेंगे खबर तो होगा खुलासा

पहले भाजपा नेता विजय बाफना की चिट्ठी पर बवाल,अब जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का ये जवाब

BIG NEWS : पहले भाजपा  नेता विजय बाफना की चिट्ठी पर बवाल,अब जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का ये जवाब,भोपाल स्तर पर मचा रहा धमाल,क्या कुछ लेटर में, पढ़ेंगे खबर तो होगा खुलासा

नीमच । फेसबुक पेज नीमच के दिल का सच पर वायरल पोस्ट को लेकर सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना द्वारा शिकायत की है, जिसमें बगैर किसी ठोस सबूत के बेवजह मेरा नाम उछाला जा रहा है, जो भाजपा संगठन को बदनाम करने का प्रयास है, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा भाजपा प्रदेश संगठन को की गई है।

यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कही है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पेज नीमच के दिल का सच पर वायरल पोस्ट को लेकर सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया है, जिसमें मेरा नाम उछाला गया है और मुझे व भाजपा संगठन को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। शिकायत में आरोप लगाए हैं कि मुझ से जुड़े लोग भाजपा उम्मीदवार को डेमेज करने का खेल खेल रहे हैं, जबकि शिकायत मैं वे खुद लिख रहे हैं कि फेसबुक अकाउंट लंदन से संचालिक हो रह है तो फिर यह कैसे संभव है कि मुझ से जुड़े लोग उन्मीदवार को डेमेज कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को लाईक या कमेंट करता है, तो वह निजी राय हो सकती है, इससे भाजपा जिलाध्यक्ष का क्या लेना-देना ।

मेरे खिलाफ रची गई है साजिश.....

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि मैने भाजपा संगठन को अपनी माँ के समान समझा है। संगठन से जो भी आदेश मिला, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है. लेकिन नीमच विधानसभा से उम्मीदवारी के रूप में मेरा नाम सामने आया, तो मुझे लगातार बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे है। श्री पाटीदार ने बताया कि संगठन में ही राजनीति को व्यक्तिगत बनाया गया। हालात ऐसे रहे कि कुछ दिनों पूर्व मेरे पुत्र को भी नारपीट के झूठे विवाद में उलझाया गया। श्री पाटीदार ने कहा कि भले ही उन्हें कितना भी डेमेज करने के प्रयास किए जाए, लेकिन वे संगठन की सेवा में सदैव उपस्थित रहेंगे व संगठन के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेंगे।

आहत हुआ मन, बगैर ठोस कारण किया बदनाम करने का प्रयास - भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा कि उन्होंने सदैव भाजपा संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है और संगठन के वरिष्ठों के सम्मान के साथ कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता पर रखा है। लेकिन फेसबुक पेज पर डाली गई किसी पोस्ट को मुझ से बीना किसी ठोस सबूतों के जोडकर मुझे घसीटा जा रहा है और बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिससे मन आहत हुआ है।

प्रदेश नेतृत्व को पूरे मामले से कराया अवगत.......

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय अध्यक्ष विजय बाफना ने बगैर किसी ठोस सबूत के सोशल मीडिया फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है, जिसमें मेरा नाम घसीटा गया है, तो मैंने तत्काल प्रदेश नेतृत्व को नामले से अवगत कराया है। श्री पाटीदार ने कहा कि वे न तो किसी से द्वेषता रखते हैं और न ही द्वेषता की राजनीति करते हैं, जिससे संगठन या उससे जुड़े लोग बदनाम हो। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में मानहानि की कार्यवाही भी करूंग