NEWS : अगर आप भी यूज़ करते हैं OLX... तो हो जाएं सावधान...! हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, किसने किसके साथ की ठगी, पढ़े ये खबर
अगर आप भी यूज़ करते हैं OLX... तो हो जाएं सावधान...! हैरान कर देने वाला मामला आया सामने,
चित्तौड़गढ़ में फिर से एक बार ठगी का मामला सामने आया है, ठग अपने आप को आर्मी में डॉक्टर बता कर मकान किराए पर लेना चाहता था, रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर उसने पीड़ित के अकाउंट से एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि ऐंठ लिए, पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट साइबर थाने में की, अब पुलिस ठगों को ढूंढने में लगी है,
बस्सी, हाल विनायक नगर निवासी राहुल कुमार (27) पुत्र नारायण लाला खटीक ने बताया, कि उसने 4 अप्रैल को olx पर मकान किराया के लिए फोटो डाला था, जिसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया और मकान किराया तय किया गया, ठग ने दो महीने का एडवांस पेमेंट करने की बात कही, उसने अपना परिचय आर्मी के डॉक्टर के रूप में दिया, साथ ही कहा की डिपार्टमेंट के HR से पेमेंट होगा, ठग ने पीड़ित को कहा की वो अपने गूगल पे में बैंक ट्रांसफर में जाकर उसकी बैंक डिटेल डाल दे,
ठग ने राहुल को कहा की वो 20 हजार रुपए डाल रहा है, और उधर से पीड़ित को 20 हजार रुपए का पेमेंट सेलेक्ट करके पिन डालने को कहा, राहुल ने ऐसा ही किया, इस पर उसके अकाउंट से रुपए कट गए, ठग ने कहा कि ऐसा प्रोसेस दो बार होता है, खाते में सारे पैसे सेलेक्ट कर प्रोसेस को दोबारा करने की बात कही, इस पर राहुल उसकी बातों में आकर उसने तीन चार बार यह प्रोसेस कर दिया, इस पर उसके अकाउंट से 1 लाख 2 हजार 929 रुपए कट गए, ठग ने कहा कि उसके अकाउंट से भी रुपए कट गए है, जो इन प्रोसेस में है,
ठग ने राहुल कुमार को धमकी भी दी, की प्रोसेस का काम पूरा करना जरूरी है, वह एक आर्मी ऑफिसर है, और गवर्नमेंट का पैसा अगर अटक गया, तो राहुल कुमार को दिक्कत हो सकती है, ऐसे में पीड़ित घबरा गया और उसने ठग के बोलने से बार-बार रुपए को प्रोसेस किया, जिससे उसके अकाउंट से एक लाख दो हजार 929 रुपए कट गए, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है,