BIG NEWS: बाइक सवार को घेरा, फिर मारपीट कर लूट की कोशिश, सामने आती कार देख बदमाशों की फूली सांसे, कैंट थाने पहुंची शिकायत, मामला नीमच के इस क्षेत्र का, पढ़े खबर

बाइक सवार को घेरा, फिर मारपीट कर लूट की कोशिश, सामने आती कार देख बदमाशों की फूली सांसे, कैंट थाने पहुंची शिकायत, मामला नीमच के इस क्षेत्र का, पढ़े खबर

BIG NEWS: बाइक सवार को घेरा, फिर मारपीट कर लूट की कोशिश, सामने आती कार देख बदमाशों की फूली सांसे, कैंट थाने पहुंची शिकायत, मामला नीमच के इस क्षेत्र का, पढ़े खबर

नीमच। शहर के स्कीम नंबर. 34 निवासी एक व्यक्ति से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। घटना बीते मंगलवार की रात करीब 8 बजे की निरोगधाम पुलिया के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कैंट थाने में की। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित लक्ष्मीनारायण उर्फ बंटी पिता रामचंद्र लौहार ने बताया कि वह शाम 7.45 बजे केंट थाने के पीछे स्थित दूकान बंद कर एक बेग में दूकान की करीब 35 हजार रूपये की सिल्लक लेकर बाइक पर घर जा रहा था। 

इसी दौरान जैसे ही वह निरोगधाम के समीप पुलिया के यहां कच्चे रास्ते की तरफ मुड़ा, तो दो बाइक पर पांच व्यक्ति सवार होकर आए, जिसमे से एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी। जिससे बाईक नीचे गिर गया। 

यह वारदात देख वह समझ गया कि, उसे लूटने का प्रयास हो रहा है तो उसने सिल्लक वाला बेग कसकर पकड़ लिया। फिर सवारों ने उसके साथ मारपीट भी की और एक युवक ने नोट वाला बेग छीनने का प्रयास भी किया। किंतु तभी सामने से एक कार आ गई तो सभी युवक भाग निकले। 

जिसके बाद उक्त पीड़ित थाने पहुंचा और  पुलिस को पूरी वारदात बताई, व लिखित में भी दिया। 

हालांकि पुलिस ने फिलहाल घटनाक्रम में मारपीट संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वही जांच के दौरान पाए जाने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।