MP ELECTION 2023- कंही जेसीबी से पुष्पवर्षा, तो कंही फलो से तोला, वंही जनसभा में भी दिखी भारी भीड़, तो इस गांव में 70 कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल, दिलीप सिंह परिहार के जनसम्पर्क में मिला अपार समर्थन,पढ़े खबर

कंही जेसीबी से पुष्पवर्षा,

MP ELECTION 2023- कंही जेसीबी से पुष्पवर्षा, तो कंही फलो से तोला, वंही जनसभा में भी दिखी भारी भीड़, तो इस गांव में 70 कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल, दिलीप सिंह परिहार के जनसम्पर्क में मिला अपार समर्थन,पढ़े खबर

नीमच। विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने अपने - अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। जिसके बाद वे उम्मीदवार जीत के लक्ष्य से रोज अपने - विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे हे। इस कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने शनिवार को दक्षिण मंडल में जनसपर्क  किया।

जिसमे गांव लाछ लख्मी में 3 पीढ़ी व तीस सालो से कांग्रेस पार्टी के 70 कार्यकर्ताओ ने पार्टी छोड़ मंडल के दिग्गज कार्यकर्ताओ व दिलीप सिंह परिहार की मौजूदगी मे दामन थामा। जिनका बीजेपी पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जब यह जनसम्पर्क  गांव पावटी में पहुंचा तो वंहा अमरुद के फलो से, गांव ग्वालदेविया में केले,ओर गांव राबडिया में संतरो से दिलीप सिँह परिहार को तोला गया।

वंही गांव बमोरा में ग्रामीण और सरपंच द्वारा जोरदार स्वागत हुआ। दिलीप सिंह परिहार का जनसम्पर्क गांव कराड़िया महाराज पहुंचा वंहा उनका जीसीबी से पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दिलीप सिंह परिहार ने कई जगह आमसभा को भी सम्बोधित किया। इस आमसभा में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ नजर आयी।