BIG BREAKING : घर से खेत पर पहुंचा प्रताप, जैसे शुरू किया ये काम, तो हो गया हादसा, चंद मिनटों में हो गई मौत, अब परिवार में मातम, क्या है पूरी घटना...! पढ़े ये खबर

घर से खेत पर पहुंचा प्रताप

BIG BREAKING : घर से खेत पर पहुंचा प्रताप, जैसे शुरू किया ये काम, तो हो गया हादसा, चंद मिनटों में हो गई मौत, अब परिवार में मातम, क्या है पूरी घटना...! पढ़े ये खबर

रामपुरा। नगर के समीप ग्राम भदाना में एक व्यक्ति की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप पिता राम सिंह कच्छावा आयु 50 वर्ष निवासी भदाना के होकर रविवार  प्रातः भैंस चराने खेत पर गए थे। 

वहीं कुएं में पैर फिसलने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को रामपुरा अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सोपा गया एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।