BIG NEWS : नकली शराब फैक्ट्री पर छापा,रॉयल स्टेग की मिली बोतले, पेकिंग मशीन सहित अन्य उपकरण जप्त,3 गिरफ्तार,जावद पुलिस की कार्यवाही,निकला निंबाहेड़ा कनेक्शन भी, पढ़े ये खास खबर

नकली शराब फैक्ट्री पर छापा,रॉयल स्टेग की मिली बोतले, पेकिंग मशीन सहित अन्य उपकरण जप्त,3 गिरफ्तार,जावद पुलिस की कार्यवाही,निकला निंबाहेड़ा कनेक्शन भी,

BIG NEWS : नकली शराब फैक्ट्री पर छापा,रॉयल स्टेग की मिली बोतले, पेकिंग मशीन सहित अन्य उपकरण जप्त,3 गिरफ्तार,जावद पुलिस की कार्यवाही,निकला निंबाहेड़ा कनेक्शन भी, पढ़े ये खास खबर

पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एस डी ओ पी रामतिलक मालवीय के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के  नेतृत्व में जावद पुलिस ने नकली शराब निर्माण करने वाले आरोपी  गिरफ्तारकर कर अवैध शराब के बडे गिरोह का पर्दा फास किया

मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी गणपत पिता भंवर हरिजन उम्र 34  निवासी अम्बा नगर निम्बाहेड़ा व गणेश पिता दलचु मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी मरजीवी रोड निम्बाहेड़ा के कब्जे से 60 लीटर अवैध देशी शराब और एक मोटर साईकिल हीरो पैशन-प्रो MP 44 MK 0526 दिनांक 5/अगस्त/22 को अठाना रोड जावद से चुराई थी जिसे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना जावद पर अपराध क्रमांक 355/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर अनुसंधान में लिया गया ।

अग्रिम अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि जप्तशुदा शराब मनीष कुमावत निवासी रानीखेड़ा थाना निम्बाहेड़ा सदर जिला चित्तोड़गढ़ से खरीद कर लाई गई है इस सूचना पर आरोपी मनीष कुमावत निवासी रानीखेड़ा के बाड़े में दबिश दी उक्त स्थान पर दबिश देने पर चौकाने वाले तथ्य सामने आये एक कमरे में अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था

जंहा रॉयल स्टैग शराब की 200 बोतल तथा उसमें भरा जाने वाला 21 लीटर स्प्रीट,04 पैटी देशी शराब करीब 34 लीटर तथा बोतल पैक करने की मशीन व अन्य सामग्री  मौके पर पाई गई उक्त अवैध फैक्ट्री मनीष कुमावत के बाडे में स्थित मकान पर संचालित की जा रही थी

 इस संबंध में मनीष कुमावत पिता पृथ्वीराज कुमावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रानीखेड़ा निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ कर 34 लीटर अवैध देशी शराब , 21 लीटर अंग्रेजी नकली शराब, 200  रॉयल स्टैग ब्रांड की बोतलें जप्त कर फैक्ट्री को सील करने के कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  प्रकऱण में गिरफ्तार आरोपीगणो का न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इसमे सलिंप्त अन्य व्यक्तियो के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है ।