NEWS : सिंगोली में महा शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह,आज शिव विवाह पर निकली भव्य कलश यात्रा,तो रात्रि में होगा महिला संगीत ,पढ़े ये खबर
सिंगोली में महा शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह,आज शिव विवाह पर निकली भव्य कलश यात्रा
सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) / 8 मार्च को महा शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्त जन नगर में मनाने में लगे हुवे हे इसके लिए पूरे नगर को रंगीन लाइट और तोरण द्वार लगाकर सजाया गया हे ,5 दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को मेंहदी बुधवार रात्रि में हल्दी पीटी भगवान को लगाई हे वही गुरुवार को भगवान दोपहर 1 बजे से नंदीश्वर महादेव से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसकी मुख्य बोली कर्ता संतोष देवी मोतीलाल धाकड़ ने मुख्य कलश लिया वही महिलाओ द्वारा भक्ति भाव से भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना की जा रही हे पूरा नगर शिवमय और भक्ति के रंग में रंगा है गुरुवार रात्रि 8 बजे से महिला संगीत होगा और कल भगवान शिव और मां पार्वती का विवाहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ,