BREAKING NEWS - नीमच लखनादौन लाइन पर ट्रक का काम,पहले रेकी फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम, हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार,तो नीमच जिले के 6 आरोपी फरार,मामला सीहोर जिले का

नीमच लखनादौन लाइन पर ट्रक चलाने का काम

BREAKING NEWS - नीमच लखनादौन लाइन पर ट्रक का काम,पहले रेकी फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम, हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार,तो नीमच जिले के 6 आरोपी फरार,मामला सीहोर जिले का

सीहोर। जिले की पुलिस ने चोरी के मामलों का बड़ा खुलासा किया, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं , पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि नीमच जिले से बदमाश सीहोर पहुंच कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अब पुलिस शेष छह आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

पुलिस के अनुसार 7 अगस्त 2024 को निलेश अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि रात में अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। और कमरे में रखा लॉकर चुराकर ले गए। लॉकर में नकदी और सोने-चांदी के जेवरात थे। इसी तरह गायत्री मीणा निवासी स्तुति विहार कॉलोनी भी थाने पहुंची। उन्होंने घर का ताला तोड़कर शोकेस में रखे 60 हजार रुपए नकदी, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी के 5 छोटे सिक्के कुल 70 हजार रुपए की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, लेकिन 20 किलोमीटर तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच और साइबर तकनीक की मदद से पुलिस ने इन वारदातों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। भैरुंदा के एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि गिरोह ने पहले रेकी की और फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम दिया। पहले स्तुति बिहार कॉलोनी में और फिर स्वप्न सिटी में सुने मकान को निशाना बनाया। तकनीकी मदद से पुलिस ने संदेही को माननखेड़ा नीमच रोड से गिरफ्तार किया। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी जप्त मशरूका
कुंदन भावर (28), निवासी त्रतु राज कॉलोनी, थाना थांदला, जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दोनों चोरी की कुल राशि ₹24,80,000 बरामद की गई है।

फरार आरोपी 
कमल पिता बगदीराम बाछडा निवासी ग्राम पिपलिया रुंडी जिला नीमच, श्रीराम मालवीय निवासी ग्राम हाटपिपलिया जिला नीमच, रवि बाछड़ा निवासी किशनपुर नीमच,निलेश बांछड़ा निवासी ग्राम हाटपिपलिया जिला नीमच