BIG NEWS: अवैध गौवंश तस्करी मामला, इन आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही, पिपलियामंडी पुलिस पहुंची यहां, अवैध अतिक्रमण को किया जमीदोज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

अवैध गौवंश तस्करी मामला, इन आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही, पिपलियामंडी पुलिस पहुंची यहां, अवैध अतिक्रमण को किया जमीदोज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

BIG NEWS: अवैध गौवंश तस्करी मामला, इन आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही, पिपलियामंडी पुलिस पहुंची यहां, अवैध अतिक्रमण को किया जमीदोज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारी को गौवंश तस्करी के आदतन अपराधियो के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण से शासकीय जमीन को मुक्त कराने तथा ऐसे अपराधियो के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देश दिए गया है। 

इस पर कार्य़वाही करते हुए दिनांक 1 मई को एएसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी मल्हारगढ़, एसडीओपी राजस्व प्रेमशंकर पटेल के निर्देशन एवं पिपलियामडी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुवे थाना पिपलियामण्डी के गौवंश तस्करी के आदतन दो आरोपियों द्वारा शासकीय भूमी पर बने अवैध अतिक्रमण निर्माण की जानकारी प्राप्त की। 

जिसके बाद आरोपियो द्वारा ग्राम बोतलगंज मे करीबन 820 स्क्वायर फीट शासकिय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण व एक अन्य आरोपी द्वारा शासकीय भूमी पर बने अवैध अतिक्रमण निर्माण की जानकारी प्राप्त कर आरोपियो द्वारा ग्राम बोतलगंज मे करीबन 400 स्क्वायर फीट शासकिय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण दोनो उक्त भूमि कुल 1220 स्क्वायर फीट भूमि कुल किमती 25.00.000 रूपये की अतिक्रमण को घ्वस्त कर शासकिय भूमि मुक्त कराई गई। 

नाम जिनके कब्जे की जमीन मुक्त कराई गई, तथा आपराधिक रिकार्ड- 

आरोपी शेरू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ खाजु खा न्यारगर मुसलमान निवासी बोतलगंज के खिलाफ अलग-अलग थानों में सात प्रकरण दर्ज है। वहीं आरोपी नारू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ खाजु खा न्यारगर निवासी बोतलगंज के खिलाफ अलग-अलग थानों में 8 प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा आरोपी शाहरूख पिता बाबु न्यारगर निवासी बोतलगंज के खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी पिपलियामंडी, निरी राजेश पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ़, उनि. सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, मनोज महाजन थाना नारायणगढ़, सउनि संतोष मुनिया, शिवदत्त यादव, प्रआर अरूण मिश्रा, सुनिल टेलर, पुनम कणिक, राजवीर यादव, आरक्षक शेलेन्द्रसिंह, अविनाश जैन, वाजीद खान, आनन्द मालवीय, शैतान कछावा, जितेन्द्र मालोद, राहुल पानीवाल, प्रविणसिंह, मआर दीपा यादव, शिल्पा यादव, आर. चालक धनपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।