NEWS : 11 मई को मुख्यमंत्री का मंदसौर दौरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी, केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट कर दी जानकारी, पढ़े खबर
11 मई को मुख्यमंत्री का मंदसौर दौरा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी, केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट कर दी जानकारी,
मंदसौर, सुवांसरा में 11 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान प्रवास पर रहेंगे, प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री सुवांसरा विधायक हरदीप सिंह ढंग ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है, जानकारी के अनुसार जिले में 10 से 25 मई तक जन सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, इसी के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को सुवांसरा विधानसभा के कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे, इसके बाद फिर वे सीतामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे,
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने कहा कि जिले में 10 मई से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा, इस अभियान में जिले के सभी कार्यालयों में चिह्नित 67 सेवाओं के लंबित एवं शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित होंगे, इसके साथ ही अलग-अलग विभागों में भी कैंप आयोजित किए जाएंगे,
गुरुवार देर रात जिले के मल्हारगढ विधानसभा के दो नायब नाजिर को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया, वहीं तीन अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है, जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 के दौरान अतिवृष्टि से नुकसान के मामले में मल्हारगढ़ ब्लाक के 17 गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के खातों में मुआवजा आहरित की गई थी, करीब 2 माह पहले ऑडिट रिपोर्ट में करीब एक करोड़ रुपए की गड़बड़ी सामने आई थी,
कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया तो प्रशासन ने जांच करने का हवाला दिया था, इस गड़बड़ी में कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर पटवारी और तहसीलदार एसडीएम तक की भूमिका सवालों के घेरे में है, गड़बड़ी करने वाले पटवारी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के खास माने जाते हैं, लिहाजा कार्रवाई करने में ढील बरती गई,
अब मुख्यमंत्री का दौरा तय होते ही गुरुवार देर रात कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए मल्हारगढ़ के नायब नाजिर वीरेंद्र सिंह सिंह तोमर, सीतामऊ के नायब नाजिर राधेश्याम नकुम को निलंबित कर दिया गया है, वहीं तीन तहसीलदारों को नोटिस देकर जवाब मांगा हैं।