NEWS : स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न, आंजना व शारदा ने की शिरकत, पुनित कार्य के लिए किया आग्रह, पढ़े खबर

स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न

NEWS : स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न, आंजना व शारदा ने की शिरकत, पुनित कार्य के लिए किया आग्रह, पढ़े खबर

निंबाहेड़ा। नगर की आदर्श कॉलोनी में स्थित दिवाकर भवन में गुरुवार को नगर की समस्त स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा रक्त की एक-एक बूंद जीवन की है आस, रक्तदाता हाजिर है मत होना मरीज़ उदास, को चरितार्थ करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक लगातार चला। जिसमें नगर एवं क्षेत्र के सम्मानीय रक्तदाताओं ने जोश खरोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान कर इस महान पुनित कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। जिससे 111 यूनिट रक्तदान के साथ शिविर सम्पन्न हुआ। 

नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा व जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं शिविर आयोजनकर्ता समस्त स्वंयसेवी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी इस तरह के महान पुनित कार्य करते रहने का आग्रह किया। 

शिविर में विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, पार्षद शमशू क़मर, मुफीद खान एवम् पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद ईशहार खान सहित 111 रक्तदाताओं ने इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर एकता सोनी, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, यू एस शर्मा, दिलीप सिंह राठौड़, नीलू शर्मा, शब्बीर बोहरा, हिमांशु बैरवा इत्यादि एवं समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।