BIG NEWS: DTS और चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा जप्त, कंटेनर का चालक गिरफ्तार, ऐसे हो रही थी एक से दुसरी जगह स्मगलिंग, पढ़े ये खबर

DTS और चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

BIG NEWS: DTS और चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा जप्त, कंटेनर का चालक गिरफ्तार, ऐसे हो रही थी एक से दुसरी जगह स्मगलिंग, पढ़े ये खबर

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में लगातार NDPS की कार्रवाई चल रही है, एक विशेष अभियान के चलते डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम और सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोदा मय टीम के कोटा-भीलवाड़ा-जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर स्थित भंडारिया पुलिया पर नाकाबंदी कर रहे थे, नाकाबंदी में कोटा की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया;


      
शक होने पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, कंटेनर के अंदर पेपर फाइबर के ड्रम रखे हुए थे, तलाशी में ड्रमों के बीच में छुपाया गया डोडाचूरा मिला, कुल 355 किलो डोडा चूरा 18 काले रंग के कट्टों में भरा हुआ पाया गया, इस पर ड्राइवर झुंझुनूं निवासी जयसिंह पुत्र पितराम जाट को गिरफ्तार कर. कंटेनर व डोडा चुरा जप्त किया, कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह, हरेंद्र सिंह सौदा थानाधिकारी सदर, एएसआई हमेरलाल, हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल, भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण, मुनेंद्र, प्रकाश, राजदीप, अजय, दिनेश, दुर्गा राम, हेमवृत, सुरेंद्र पाल, बलवंत सिंह, भजन लाल और मुकेश शामिल थे।