NEWS: विधायक क्रिकेट महोत्सव, शहर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, 200 से ज्यादा टीम लेगी भाग, खिलाड़ी दिखाएंगे दम-खम, विजेता को मिलेगा लाखों का पुरूस्कार,
विधायक क्रिकेट महोत्सव, शहर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, 200 से ज्यादा टीम लेगी भाग, खिलाड़ी दिखाएंगे दम-खम,

रतलाम में रविवार रात चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 की धमाकेदार शुरुआत हुई, शहर विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में इस क्रिकेट महोत्सव की घोषणा जोरदार आतिशबाजी के साथ की गई, इसके बाद अतिथियों द्वारा टीमों से परिचय प्राप्त कर पहले मैच की शुरुआत की गई, क्रिकेट के इस महाकुंभ में 205 टीमों ने भाग लिया है,
विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार में 2 लाख रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता को 1 लाख नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी, स्पर्धा में सेमीफाइनल की टीम को 30 हजार रुपए और क्वार्टर फाइनल की टीम को 15 हजार रुपए का पुरुस्कार भी दिया जाएगा, रात्रिकालीन मैचों के लिए क्वालीफाइ टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को सोनाटा रिस्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी,
नेहरू स्टेडियम में पहला शुभारंभ मैच रतलाम इंडियन और एमआर 11 के बीच हुआ, कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा, खेलों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं, खेल से मनोरंजन के साथ अनुशासन आता है, और व्यायाम भी होता है, रतलाम की ख्याती सेव, सोना, साड़ी से है,
वैसे ही खेल से भी हो यही उम्मीद करता हूं, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा, रतलाम शहर की बहुत सारी विशेषताएं हैं, यहां बहुत प्रतिभाएं हैं, मुझे गर्व है कि भाजपा में समाज को दिशा देने के लिए जिन जनप्रतिनिधि की आवश्यकता होती है, वैसे यहां हैं, 205 क्रिकेट टीमें इस बात को स्थापित करती है,