BIG NEWS: पोल्ट्री फॉर्म पर रची देश को दहलाने की साजिश, इमरान व सेफुल्ला निकले रिश्तेदार, अपराधियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, मामला जयपुर में धमाके की साजिश का, मई महीने का साल 2013 से क्या है कनेक्शन, पढ़े बड़ा खुलासा करती ये खबर
पोल्ट्री फॉर्म पर रची देश को दहलाने की साजिश, इमरान व सेफुल्ला निकले रिश्तेदार, अपराधियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, मामला जयपुर में धमाके की साजिश का, मई महीने का साल 2013 से क्या है कनेक्शन, पढ़े बड़ा खुलासा करती ये खबर
रतलाम। राजस्थान के जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करके देश को दहलाने की साजिश मध्यप्रदेश के रतलाम में रची गई थी। इसके लिए मास्टर माइंड इमरान के पोल्ट्री फॉर्म का उपयोग हुआ। फिलहाल इमरान सहित उसके अन्य साथियों से पूछताछ चल रही है व प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे है। इन सब के बीच रतलाम में देशद्रोही काम में लगे अपराधियों के यहां जेसीबी चलाई गई है।
जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में धराए इमरान व सेफुल्ला आपस में रिश्तेदार निकले। जयपुर को 12 किलो आरडीएक्स से दहलाने की साजिश इमरान के पोल्ट्रीफॉर्म पर ही हुई। यह सब खुलासे पकड़े गए साजिशकर्ताओं से पूछताछ में हुए, असल में 13 मई 2013 को जयपुर में एक के बाद एक 8 बम धमाके हुए थे। जिसमे कई जाने गई थी। इसके बाद इस बार फिर 13 मई को 12 बम धमाके 12 किलो आरडीएक्स से करने की साजिश इमरान के पोल्ट्री फॉर्म पर ही रची गई थी। साजिश के अनुसार सूफा संगठन के बजाए बम धमाकों के बाद इमरान अल सूफा नाम के संगठन के मार्फत ई-मेल करके लेता। इसका उद्देश्य यह बताना था कि सिमी को समाप्त करने से कुछ नहीं होगा, संगठन बंद हो सकता है, विचारधारा नहीं।
गौरतलब है कि निंबाहेड़ा में गिरफ्तार हुए आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए रतलाम से यह 12 किलो आरडीएक्स जयपुर में अपने किसी दूसरे साथी तक पहुंचाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकी ब्लास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे। इसी ब्लास्ट से वह अपने संगठन सूफा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाना चाहते थे। आरडीएक्स ले जा रहे आतंकियों को जब पुलिस ने रोका, तो उन्होंने पुलिस को लालच भी दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी जुबेर, सेफू और अल्तमस तीनों ने पुलिस को दो बार लाखों रुपए का लालच भी दिया था।