BIG BREAKING: एक्शन में दो राज्यों की पुलिस, तीन आतंकियों के 20 साथी हिरासत में, पूछताछ शुरू, देशद्रोह मामले में गिरफ्तार इमरान का मकान तोड़ा, क्या सूफा संगठन से जुड़े हैं आरोपी !... मामला जयपुर में धमाके की साजिश का, पढ़े खबर
एक्शन में दो राज्यों की पुलिस, तीन आतंकियों के 20 साथी हिरासत में, पूछताछ शुरू, देशद्रोह मामले में गिरफ्तार इमरान का मकान तोड़ा, क्या सूफा संगठन से जुड़े हैं आरोपी !... मामला जयपुर में धमाके की साजिश का, पढ़े खबर
रतलाम। जयपुर में धमाके करने की साजिश रचने के आरोप में राजस्थान एटीएस व पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश एटीएस व रतलाम पुलिस उनके साथियों की खोजबीन में जुटी। पुलिस ने अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया, और उनसे पूछताछ शुरू की। वहीं उनके ठिकानों की तलाशी भी ली जा रही है। साथ ही आरोपितों के फोन काल डिटेल की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के अमले ने देशद्रोह के मामले गिरफ्तार आरोपित इमरान खान के मोहन नगर स्थित मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।
गौरतलब है कि बीते दिनों निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस ने नांकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली थी, जिसमें बड़ी मांत्रा में आरडीएक्स और टाइमर मिले थे। इसी दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को भी मौके से गिरफतार किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच चित्तौड़-जयपुर एटीएस को सौंपी गई। आरोपितों की पहचान रतलाम के सेफुद्दीन, अल्तमस व जुबेर के रूप में हुई। इसके बाद सूचना मिलने पर रतलाम पुलिस भी सक्रिय हो गई, व उनके साथियों की खोजबीन शुरू कर दी। गुरूवार को पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के घरों में तलाशी ली।
इसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन का दल मोहन नगर पहुंचा, और देशद्रोह के मामले में करीब 5 साल पहले गिरफ्तार किए गए आरोपित इमरान खान के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी की मदद से उसका अवैध निर्माण तोड़ा गया। मौके पर एसडीएम, सीएसपी, नगर निगम और पुलिस बल तैनात रहा। वही कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ भी आसपास जमा हो गई। इमरान जमानत पर है। सूत्रों का कहना है कि इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की। वही आरोपितों के कई साथी शहर छोड़कर भाग गए।
रतलाम में पूछताछ, दो दिन पहले निकले थे-
निम्बाहेड़ा में वाहन के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद रतलाम पुलिस उनके साथियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने अनेक स्थानों पर दबिशें देकर आरोपितों से अब तक करीब एक दर्जन साथियों को हिरासत में लिया। उनकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई। पुलिस उनसे उनके आरोपितों के संबंध के बारे में बारिकी से पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपितों के ठिकानों का पता लगाकर वहां भी तलाशी ली गई।
सूफा संगठन से जुड़े हैं आरोपित-
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए तीनों मुख्य आरोपित रतलाम के रहने वाले है, और सूफा संगठन से जुड़े हैं। इस संगठन की शुरूआत 2012-13 में कुछ युवाओं ने की थी। इसमें 40 से 45 युवा शामिल हुए थे। यह ग्रुप समाज में कट्टरपंथी सोच व तौर तरीकों के साथ अपने हिसाब से मुस्लिम समाज में रीति-रिवाज चलाने को लेकर सक्रिय हु्आ था। दो-तीन वर्ष तक ग्रुप सक्रिय रहा। इनके तौर-तरीकों का समाज में कई लोगों ने विरोध भी किया था, जिसे लेकर विवाद की स्थिति भी बनी थी। कुछ समय बाद यह ग्रुप पूरी तरह निष्क्रय हो गया था। अब इससे जुड़े तीन आरोपितों के पकड़े जाने के बाद यह पुन: सुर्खियों में आया है।
सभी बिंदुओं पर की जा रही है जांच-
पकड़े गए आरोपितोंं के ठिकानों की जांच की जा रही है। वे किन लोगों के संपंर्क में थे, उनकी भी तलाश की जा रही है। उनके मिलने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। यह भी तलाश की जा रही है कि आरोपितों ने कहीं और विस्पोटक सामग्री तो नहीं छिपा रखी। किन-किन लोगों से उनकी लिंक है, उनका भी पता लगाया जा रहा है। जो भी इसमें शामिल होगा, उसकी गिरफ्तारी की जाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।-अभिषेक तिवारी, एसपी, रतलाम