BIG NEWS: CM डॉक्टर मोहन यादव इस दिन नीमच में, जिला कलेक्टर ने ली हाईलेवल बैठक, तो विधायक परिहार सहित इन्होंने किया सभास्थल का निरिक्षण, पढ़े खबर

CM डॉक्टर मोहन यादव इस दिन नीमच में

BIG NEWS: CM डॉक्टर मोहन यादव इस दिन नीमच में, जिला कलेक्टर ने ली हाईलेवल बैठक, तो विधायक परिहार सहित इन्होंने किया सभास्थल का निरिक्षण, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगामी 23 फरवरी को नीमच जिले के दौरे पर है। इस प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न योजनाओं के लाभ पत्र हितग्राहियों को वितरित करेगें। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेगें। कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई। साथ ही मंगलवार की देर रात विधायक दिलीप सिंह परिहार, एडीएम नेहा मीणा और एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने सभास्थल का निरिक्षण किया। 

जिला कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक- 

बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम के लिए सभा स्थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी अधिकारियों को दायित्व सौंपे। जिसे समय सीमा में निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद व सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

देर रात सभास्थल का निरीक्षण- 

मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव की ये भव्य सभा स्थानीय दशहरा मैदान में होगी। जिसे लेकर मंगलवार की देर रात नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, एडीएम नेहा मीणा और एएसपी नवलसिंह सिसौदिया सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी सभास्थल पर पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।