BIG NEWS : जलगंगा संवर्द्धन अभियान, स्‍वास्‍थ्‍य सभापति के साथ यहां पहुंची नीमच नगर पालिका की टीम, पानी निकासी के लिए की नालों की सफाई, पढ़े खबर

जलगंगा संवर्द्धन अभियान

BIG NEWS : जलगंगा संवर्द्धन अभियान, स्‍वास्‍थ्‍य सभापति के साथ यहां पहुंची नीमच नगर पालिका की टीम, पानी निकासी के लिए की नालों की सफाई, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 से 16 जून तक जल स्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जलगंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत कहीं कुआ, कहीं नालों की सफाई तो कहीं पौधारोपण सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को स्वास्‍थ्‍य सभापति धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में फ्रुट मंडी व महिला बस्तीगृह के बाहर स्वास्‍थ्‍य अमले ने जेसीबी की मदद से नालों की सफाई कराई गई। वहीं जलकल सभापति छाया जायसवाल की उपस्थिति में गांधी नगर स्थित स्मृतिवन में कुआ-बगीचे की सफाई का अभियान चलाया।

स्‍वास्‍थ्‍य सभापति पुरोहित ने फ्रुट मंडी व महिला बस्ती गृह के बाहर नाले की सफाई के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर नालों से फर्शियां हटवाई व जेसीबी की मदद से नालों में जमी गाद व कचरा निकलवाकर करीब 10 ट्राली से अधिक कचरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड भिजवाया। प्रुट मंडी के व्यवसाइयों ने नगर पालिका के सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि, करीब 6 वर्षों बाद पहली बार यहां वृहद स्तर पर नाले की सफाई का अभियान चलाया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य सभापति पुरोहित ने बताया कि, हमारा लक्ष्य बारिश पूर्व सर्वप्रथम उन नालों में पानी की निकासी का रास्ता बनाना है। जिनमें बारिश के पानी की निकासी में बाधा आती है। इसी के तहत नीमच सिटी पुलिया, प्रायवेट बस स्टेंड पुलिया, अम्बेडकर कॉलोनी पुलिया आदि स्थानों पर भी पोखलेंड व जेसीबी की मदद से पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त किया गया है व अन्य स्थानों पर भी कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, दिनेश टांक सहित सफाई कार्य हेतु विशेष रूप से गठित दल के प्रभारी अविनाश घेंघट सहित अन्‍य कर्मचारियों ने इस कार्य में सहभागिता निभाई।