BIG NEWS: पुलिस मुख्यालय का विशेष अभियान, और नीमच जिले में अलर्ट हुई खाकी, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही, 90 से ज्यादा लोगों की जैब हुई ढीली, अब आप भी हो जाएं सावधान, पढ़े खबर

पुलिस मुख्यालय का विशेष अभियान

BIG NEWS: पुलिस मुख्यालय का विशेष अभियान, और नीमच जिले में अलर्ट हुई खाकी, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही, 90 से ज्यादा लोगों की जैब हुई ढीली, अब आप भी हो जाएं सावधान, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक- 7 जुलाई से 7 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच जिले में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों एवं अन्य चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 97 चालान बनाकर कुल 53 हजार रूपए वसूल किये। 

जानकारी के अनुसार दिनांक 25, 26 व 27 अगस्त को एसपी अमित तोलानी, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, सीएसपी फुलसिंह परस्ते, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत तथा जिले के समस्त थानों की कार्यवाही द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरूद्ध 34 चालान बनाकर 10 हजार 200 रूपये समन राशी, सीट बेल्ट ना पहनने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 25 चालान बनाकर 12 हजार 500 रूपये समन राशी, तेज आवाज वाले बुलेट वाहन चालकों के विरूद्ध दो चालान बनाकर 2 हजार रूपये समन राशी, भारी वाहन चालकों के विरूद्ध दो चालान बनाकर 10 हजार रूपये समन राशी, तथा अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 34 चालान बनाये जाकर 19 हजार समन राशी रूपये वसूल की। इस प्रकार कुल 97 चालान बनाये जाकर राशि 53 हजार रूपये वसूल की।

 

नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन ना चलाए अन्यथा उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।