NEWS : शासन के आदेश, और ग्राम बरडिया पहुंची टीम, शासकीय प्राथमिक विद्यालय में जीर्ण शीर्ण भवन को गिराया, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
शासन के आदेश
मनासा। ग्राम पंचायत बरडिया द्वारा दिनांक 27.08.2024 को एक आवेदन प्रस्तुत कर एसडीएम महोदय को अवगत कराया गया कि शा.प्रा. विद्यालय परिसर बरडिया में पुराना जीर्ण-शीर्ण भवन होकर पूर्णत अनुपयोगी है,भविष्य में कोई अनहोनि घटना घटीत न हो इसलिये जीर्ण-शीर्ण भवन को हटाये जाने हेतु निवेदन किया गया।प्राप्त आवेदन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड मनासा को भेजा गया।
प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि प्रा.वि. बरडिया के शाला भवन के संबंध में नरेन्द्र सागर, उपयंत्री, जनपद शिक्षा केन्द्र मनासा से जांच कराई गई जिनके द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि. शाला परिसर के भवनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें परिसर में 5 कक्ष है जिसमें 4 कक्षों में शाला संचालित हो रही है। एक भवन पुराना होकर जीर्ण-शीर्ण हो गया है भवन की छत भी नहीं है।जिसमें भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। पुराने भवन को डिस्मेंटल किया जाना आवश्यक है।
उपरोक्त प्राप्त आवेदन व प्रतिवेदन में एसडीएम पवन बारिया ने बताया की शा.प्रा. विद्यालय परिसर बरडिया में स्थित पुराना भवन जो कि जीर्ण-शीर्ण होकर कभी भी गिर सकता है जिससे जनहानि होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। एसडीएम पवन बारिया ने 7 दिवस के भीतर विद्यालय परिसर बरडिया में स्थित जीर्ण-शीर्ण पुराने भवन को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को निर्देश का पालन करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच सहित पंचायत कर्मचारी और मनासा अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया की मौजूदगी में स्कूल परिसर में जीर्ण शीर्ण स्कूल भवन गिराया गया।