BIG NEWS: समाधान आपके द्वार योजना, नगर पालिका में विशेष शिविर का आयोजन आज, सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में मिलेगी छूट, बस करना होगा ये...! पढ़े खबर
समाधान आपके द्वार योजना
नीमच। माननीय मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के अनुमोदन अनुसार समाधन आपके द्वार योजनांतर्गत शनिवार को सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के साथ नीमच नगर पालिका में भी सम्पत्तिकर व जलकर के बकायादारों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सम्पत्तिकर व जलकर के बकायादारों को शासन निर्देशानुसार अधिभार में छूट का लाभ प्रदान किया जावेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा की राजस्व सभापति वंदना खण्डेलवाल व जलकल सभापति छाया जायसवाल ने बताया कि, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत शनिवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक नगर पालिका कार्यालय में सम्पत्तिकर व जलकर के बतायादारों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जावेगा। शिविर में शासन निर्देशानुसार बकायादारों को सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में छूट प्रदान की जावेगी। खंडेलवाल व जायसवाल ने बकायादारों से शिविर में उपस्थित होकर अधिभार में मिल रही छूट का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।