BIG NEWS : अफीम के खेत पर चोरों की नजर, डोडे चोरी की वारदात को दिया अंजाम, किसान की मेहनत पर फिरा पानी, जिले में यह पहला मामला...! घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

अफीम के खेत पर चोरों की नजर

BIG NEWS : अफीम के खेत पर चोरों की नजर, डोडे चोरी की वारदात को दिया अंजाम, किसान की मेहनत पर फिरा पानी, जिले में यह पहला मामला...! घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

नीमच। काले सोने के नाम से देशभर में मशहूर अफीम की खेती के लिए जिलेभर में पट्टाधारी काश्तकार खेती कर अफीम की फसल का लालन पालन कर रहे है, और अब खेतों में लगे डोडों की लुनाई-चिराई का काम भी किसानों द्वारा शुरू कर दिया गया। लेकिन इसी बीच इसी काले सोने पर काले चोरों की नजर भी पड़ गई, और वें काली रात के साये में खेतों में घुसकर डोडे चोरी करने जैसी वारदातों को अंजाम भी देने लग गए है। 

नीमच जिले में अफीम के खेत से डोडे चोरी होने पर पहला मामला रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देहपुर से सामने आया है। गांव के निवासी अफीम काश्तकार भेरूलाल पिता किशनलाल गुर्जर को नार्कोटिक्स विभाग ने 10 आरी में अफीम की फसल बोने का पट्टा जारी किया था, जिन पर लुनाई-चिराई का काम भी चल रहा है, लेकिन इसी अफीम की खेती पर चोरों की नजर पड़ गई, और बीती 18 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों में खेत में डोडे चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। डोडा चोर ने खेत में खड़ी अफीम की फसल में करीब पांच आरी में जगह-जगह से डोडे चुरा लिए और फरार हो गया। जब बुधवार को किसान भेरूलाल खेत पर पहुंचा, तो डोडे चोरी होने की वारदात का खुलासा हुआ। 

सूत्र बताते है कि, मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद गांव के ही एक युवक को राउंडअप भी किया है, और उक्त युवक से डोडे बरामद करने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस द्वारा उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है, और सभवतः कुछ और लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है। हालांकि पुलिस की और से मामले में कोई खुलासा अब तक नहीं किया गया है। पुलिस द्वारा जल्द ही घटना का खुलासा किया जा सकता है।