BREAKING NEWS- महु नीमच हाइवे और बही चौपाटी फिर बनी काल,हुआ एक्सीडेंट,मदद करने पहुंची टोल एम्बुलेंस,ये लोग हुए घायल,पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
महु नीमच हाइवे और बही चौपाटी फिर बनी काल,

पिपलियामंडी। क्षेत्र में आज अलग-अलग जगह दुर्घटना हुई जिसमे करीब चार लोग घायल हुए। जिन्हे टोल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया।
मिली जानकारी अनुसार महु नीमच हाइवे चौपाटी पालीवाल स्वीट्स के सामने शाम 5:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार रामचंद्र पिता भंवर लाल पंवार 55 वर्ष निवासी सोकड़ी घायल हो गया। जिसे टोल टैक्स एम्बुलेंस में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ डॉ. विशाल भाटी,ईमरान अली ,पायलट हरीश गुर्जर ने उपचार पर मंदसौर जिला हॉस्पिटल पहुँचाया।
वही अभी 6:50 के लगभग दूसरी वाहन दुर्घटना बही चौपाटी बही पार्शनाथ रोड पर नई बनी कॉलोनी के सामने भी दो मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें तीन लोग घायल हुए है, जिनको टोल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंदसौर ले जाया गया।
इस घटना में गुर्जर बरडिया निवासी सरवन सिंह पिता मदनलाल उम्र 35 वर्ष जिला रतलाम, सेनापति दिनेश उम्र 30 वर्ष, दिनेश पिता मदनलाल 35 वर्ष निवासी में पारसनाथ घायल हुए है। जिनको मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां इनका उचार जारी है।