BIG NEWS : यातायात पुलिस की अनूठी पहल, वाहन चालकों को फूल देकर किया सम्मानित, तो इनके खिलाफ की चालानी कार्यवाही, नीमच के मुख्य चौहरों पर चला समझाइश का दौर, कुछ यूं किया जागरूक, पढ़े खबर
यातायात पुलिस की अनूठी पहल
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं सूबेदार सुरेश सिसोदिया एएसआई महेंद्र राणा, प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी, आरक्षक कृष्ण सैनी, यातायात टीम द्वारा वर्तमान समय में वाहनों की बढती दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालको जागरूक करने के उददेश्य से आज दिनांक- 26.12.25 को नीमच शहर में हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को एवं सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालको को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।

अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया। वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की। शहर में संचालित ऑटो वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की। वाहन चैकिंग के दौरान कुल 25 ऑटो को चैक किया गया। जिसमें से आठ ऑटो के कागज इनकंप्लीट पाए गए जैसे बीमा परमिट फिटनेस पीयूसी सर्टिफिकेट लाइसेंस आदि की कमी पाए जाने पर ऑटो को थाना यातायात पर जप्त किया। ऑटो यातायात नियमों का पालन करते नही पाये गये। उनके विरूद्ध न्याययालय चालान पेश करने की कार्यवाही की जाएगी। अभियान निरतंर जारी है।

अपील-
यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे।
