OMG: पहले फोन पर किया सम्पर्क, फिर शादी का झांसा देकर बाइक पर हुआ हवा-हवा, लेकिन जागरूक ग्रामीणों व पुलिस की घेराबंदी में फंसा रावतभाटा का ललित, पढ़े खबर
पहले फोन पर किया सम्पर्क, फिर शादी का झांसा देकर बाइक पर हुआ हवा-हवा, लेकिन जागरूक ग्रामीणों व पुलिस की घेराबंदी में फंसा रावतभाटा का ललित, पढ़े खबर
नीमच। जिले में सभी लापता नाबालिग बालिकाओं को बरामदगी को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश व मनासा इंजार्च एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के. एल. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक नाबालिग का अपहरणकर्ता के चंगूल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की। वहीं अपरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक रावत भाटा जिला कोटा राजस्थान निवासी ललित सिंह पिता गजेन्द्र सिंह राजपूत 19 साल ग्राम पिपलियारावजी निवासी एक नाबालिग बालिका से फोन पर सम्पर्क में आया। जिसके बाद वह बीती दिनांक 03.06.2022 मध्यरात्री में बालिका को शादी का झांसा देते हुए मोटर सायकिल पर अपरण कर अपने साथ रावतभाटा ले जा रहा था।
जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम ने इसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर नाबालिग को इसके कब्जे से मुक्त कराया। वहीं नाबालिग को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जहां बाद में इसके खिलाफ अपराध क्रमांक 287/2022 धारा 363, 366 भादवि का कामय कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही कंजाडऱ्ा चौकी प्रभारी उनि. हर्षिता सांवरिया, सउनि. भोपालसिंह सिसौदिया, प्रआ. विजय गुनेरा, राजकुमार यादव, लालङ्क्षसह मीणा, आर. नैनङ्क्षसह, महिला कांस्टेबल पूजा कुंअर, सैनिक घनश्याम राठौर के साथ ही जागरूक ग्रामीणों द्वारा की गई।