BIG NEWS: पंचाचत चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, अब वार्ड क्रमांक  6 से कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने भरी हुंकार, कई नेताओं के साथ किया नामांकन दाखिल, कार्यकर्ताओं को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

पंचाचत चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, अब वार्ड क्रमांक  6 से कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने भरी हुंकार, कई नेताओं के साथ किया नामांकन दाखिल, कार्यकर्ताओं को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

BIG NEWS: पंचाचत चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, अब वार्ड क्रमांक  6 से कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने भरी हुंकार, कई नेताओं के साथ किया नामांकन दाखिल, कार्यकर्ताओं को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

नीमच। जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है । जिला पंचायत के चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता तथा प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व महासचिव तरूण बाहेती ने आज 4 जून को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर जिला पंचायत के वार्ड नंबर 6 से अपना नामांकन पत्र रिटर्निग आफिसर नेहा मीना के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके पूर्व, कार्यकर्ताओं कि एक बैठक आयोजित कि गई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल चोरसीया, विजय शंकर शर्मा, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, कमल मित्तल, नारायणदास बाहेती, उमरावसिंह राठोड़, भगत वर्मा, संदीप राठौर, संजय पंवार, संध्या  बाहेती, आशा सांभर, अनिता धनेटवाल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जिला जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजय बनाएंगे। जिला जनपद अब कांग्रेस के हाथों में होगी। पंच सरपंच तथा जनपद पंचायत में भी कांग्रेस  को विजय श्री मिलेगी। हर परिस्थिति में जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड क्रमांक 6 से तरूण बाहेती को विजय श्री दिलवाएंगे। 

इस अवसर पर ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि तरूण भाई कांग्रेस का भविष्य है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तरूण बाहेती ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता मेरी ताकत है, मैं आपके दम पर ही चुनाव शमर में उतरा हूँ। हर कार्यकर्ता यह चुनाव लड़ रहा है। कार्यकत्र्ता हर किसी के बहकावे में नहीं आए। एक जुलूस के रूप में कांग्रेस के कार्यकर्ता तरूण बाहेती को कलेक्टर कार्यालय लेकर गए। जुलूस में नारे लगते रहे तरूण  भाई संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है। हमारा नेता कैसा हो तरूण  बाहेती जैसा हो। इस दौरान संध्या बाहेती ने सभी का आभार व्यक्त  किया।