NEWS : मनासा का क्षेत्र कुंडला, अवेध रूप से निकली जा रही रेत, सुचना पर SDM ने किया निरिक्षण, इतने ट्रेक्टर हुए जप्त, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर
मनासा का क्षेत्र कुंडला, अवेध रूप से निकली जा रही रेत,
मनासा। शनिवार को देर शाम 5 बजे करीब मनासा अनुविभागीयअधिकारी एसडीएम पवन बारिया को कुंडला खानखेड़ी कुंदवासा के समीप चंबल नदी के किनारे अवैध रेत निकालने के उपकरण व अवैध रेत परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई । जिस पर खनिज विभाग अधिकारी पुलिस बल सहित अनुविभागीय अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे।
प्राप्त सूचना के आधार पर नदी किनारे निरीक्षण किया। मौके पर अवैध रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर पाए गए जिनका प्रकरण बनाया गया व दोनो ट्रेक्टर को जप्त कर कुकडेश्वर थाने पर खड़े किए गए। वही नही किनारे अवैध रेत का स्टॉक व रेत निकालने के उपकरण मिले। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा अवैध रेत स्टॉक व रेत निकालने के उपकरण के प्रकरण बनाए व उपकरण जप्त किए फिलहाल फाइटर वोट या कोई भी व्यक्ति मौके पर नही मिला। मामले में कार्यवाई जारी है