BIG NEWS : उपनगर बघाना की शातिर ये टीना, दर्जनों लोगो को लिया झांसे में,ओर कर दी लाखो की ठगी,अब पुलिस ने कसा शिकंजा,पढ़े ये खबर
उपनगर बघाना की शातिर ये टीना,
नीमच / जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फ्रॉड धोखाधड़ी करने वालो कि धरपकड़ अभियान के तहत बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में एएसआई कैलाश सौलंकी सहित टीम ने बीसी के नाम पर पाँच दर्जन से भी अधिक लोगो से 80 लाख रुपये लेकर भूमिगत हो जाने वाली अहीर मोहल्ला निवासी टीना पति शैलेंद्र उर्फ पिन्टू अहीर को धारा 420,406 में गिरफ्तार किया,
पुलिस ने बताया टीना अहीर ने बघाना निवासी 50 से अधिक लोगो से बीसी के नाम पर 80 लाख रुपये लिए और फिर गायब हो गई थी फिर कुछ दिनों बाद लोगो को नजर आई तो लोगो ने कहा हमारे बीसी के पैसे वापस करो तभी टीना ने पैसे देने से इंकार कर दिया ,
जिसे लेकर सभी लोगो ने थाना बघाना में शिकायत आवेदन दिया जिसकी जाँच में पाया टीना अहीर ने बीसी के नाम से कई भोलेभाले लोगो से लगभग एक करोड़ रुपये धोखाधड़ी पूर्वक लेकर लोगो के साथ छल किया और बीसी के नाम से पैसे लेने के प्रमाण भी पुलिस को मिले मामले में जाँच कर महिला को अहीर मोहल्ला घर से गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा जिसमे लोगो से लिये गये 80 लाख रुपये से अधिक की रिकवरी की जाना है,