NEWS : मनासा ब्लॉक को इसी साल मिलने लगेगी 100 बैड के सिविल अस्पताल की सुविधा, मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर, पढ़े खबर
मनासा ब्लॉक को इसी साल मिलने लगेगी 100 बैड के सिविल अस्पताल की सुविधा,
मनासा ब्लॉक को वर्ष 2023 में ही 100 बेड वाले सिविल अस्पताल की सुविधा मिलने लगेगी, अस्पताल की सुविधा मिलने पर मरीजों को रैफर नहीं करना पड़ेगा,नगर के नीमच रोड अल्हेड़ फंटा के पास स्थित पुराने अस्पताल को तोड़कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हैं, जिसका काम लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, साथ ही जो काम बचा है, उसे भी इस वर्ष में पूर्ण कर जनता के लिए अस्पताल खोल दिया जाएगा,
100 बेड के सिविल अस्पताल के शुरू होने पर मनासा ब्लॉक की जनता को बेहतर इलाज मिलेगा, साथ ही मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा,वर्तमान में मनासा ब्लॉक के रामपुरा में 30 बेड का सिविल अस्पताल है, जहां पर दो डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही 38 उपस्वास्थ्य केन्द्र पर सीएमएचओ एवं एनएम उपलब्ध हैं, मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर सहित स्टाफ सेवाएं दे रहे हैं,जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं,
लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं होने के कारण अधिकतर गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया जाता है, ऐसे में नगर के नीमच रोड पर बन रहे 100 बेड के सिविल अस्पताल के प्रारंभ होने पर मनासा ब्लाक को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, ऐसे में मरीजों को नीमच रैफर नहीं करना पडेगा,मनासा शासकीय अस्पताल से कुछ गंभीर मामलों में ही गर्भवती महिलाओं को नीमच रैफर किया जाता है, सिविल अस्पताल की सौगात मिलने पर मरीजों की जांच से लेकर गंभीर मरीजों को इलाज भी यही होने लगेगा, ऐसे मैं दुर्घटना में घायल मरीजों को तुरंत उपचार मिलेगा,