NEWS : मनासा में पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की यात्रा, भक्तों ने खिंचा रथ, और सैकड़ों नगरवासी हुए शामिल, नगर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पढ़े खबर
मनासा में पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की यात्रा

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा नगर में गुरुवार को पहली बार उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भव्य रथयात्रा द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई। भगवान श्रीकृष्ण, सुभद्रा व बलराम की सुसज्जित मूर्तियां भक्ति भाव से रथ पर विराजित की। जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने रथ को अपने हाथों से खींचते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य रथ यात्रा निकाली।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में नगरवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। रथयात्रा 2 बजे द्वारकाधीश मंदिर से शुरू हुई, जो सदर बाजार, विजय स्तम्भ, बस स्टैंड होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर पर देर शाम 6 बजे पहुची। रथ यात्रा का जगह-जगह सवागत किया गया। जहां पर महाआरती कर प्रसादी वितरण की। जिसमे बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।