BIG NEWS : ट्रैन से गिरा युवक, और हो गई हालत गंभीर, पिपलियामंडी से मंदसौर, फिर उदयपुर किया रैफर, बोतलगंज सरपंच का प्रतिनिधि है शाहरुख, पढ़े खबर
ट्रैन से गिरा युवक

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11:45 पर वीरभूमि एक्सप्रेस इंदौर-अहमदाबाद ट्रेन से एक युवक के गिरने की घटना सामने आई है। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को गंभीर अवस्था में देर रात ही मंदसौर से उदयपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवक शाहरुख सुन्नी पिता शब्बीर सुन्नी (28) निवासी बोतलगंज (सरपंच प्रतिनिधि) चलती ट्रेन से गिर गया। घटना में युवक का दाया पैर पूरी तरह से टूट गया, और उसे गंभीर चोटे आई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने युवक को पिपलियामंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे निजी वाहन से मंदसौर ले जाय गया, और फिर मंदसौर से गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया।
डेढ़ घंटे तक नही मिली एम्बुलेंस-
पिपलिया हॉस्पिटल पर करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक एम्बुलेंस नही मिलने से घायल तड़पता रहा। बाद में परिजनों ने निजी वाहन से मंदसौर जिला अस्पताल पहुँचाया। पिपलियामंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस नही होने से लोग परेशान है, कोई घटना हो तो मल्हारगढ़ या नारायणगढ़ की एम्बुलेंस पिपलिया पहुंचती है।